Tuesday, April 7, 2009

पीपल बाबा की नई कोपलें

आज सुबह रोज की भांति अख़बारों पर नजर डाल रहा था......नईदुनिया की एक खबर पर नजर अपने आप अटक गयी.इस खबर ने दिल को बड़ा सुकून दिया.खबर थी कि 17 मार्च को करमचंद चौक से श्रीनाथ की तलैया में स्थानांतरित किये गए डेढ़ सौ साल के बूढे पीपल बाबा के शरीर से नई कोपलें फूट पड़ी है. पीपल बाबा को नई जगह रास आ गयी और उनके बूढे शरीर ने फिर से ताजगी का अहसास किया है.मुझे तो पक्का यकीन है कि बूढे पीपल बाबा की कहानी जरूर भगवान ने भी पढ़ी होगी. और पीपल बाबा में नई जान डाल कर उसने भी मनुष्यों के प्रयासों को व्यर्थ नहीं जाने दिया.अब ये निश्चित मानिये कई पीपल बाबा जैसे कई दरख्त कटाने की बजे नई जगह पर खुद भी नई सांसे लेंगे और मनुष्यों को भी नई सांसे देंगे..... मनुष्य वाकई धन्यवाद का पात्र है.

No comments: