Wednesday, April 1, 2009

वाह री किस्मत

पिछले दिनों मैंने आपको नेशनल टीवी के हम जैसे पत्रकारों का दुखडा सुनाया था कि जबलपुर से किसी सेलिब्रिटी के चुनाव न लड़ने से हम लोगों का बड़ा नुकसान होने वाला है.लेकिन पता नहीं हमारे दुखी मन की पीड़ा भगवान ने कांग्रेसियों तक पहुंचाई या फिर कांग्रेसी खुद से ही हमारे दुःख को जान गए.प्रत्याशी न सही वे चुनाव प्रचार के लिए फिल्म स्टार तो ले ही आये.इससे क्या फर्क पड़ता है कि ये फिल्म स्टार हीरो थे या विलेन.बल्कि हम तो ये कहेंगे कि यदि हीरो या हीरोईन होती तो एक ही खबर बिकती.वो तो भला हो शक्ति कपूर और किरण कुमार का.उन्होंने एक नहीं दो खबरें बिकवा दी.वे ठहरे विलेन सो उन्होंने हरकत भी वैसी ही कर दी.कांग्रेस का प्रचार करने जबलपुर आये शक्ति कपूर गाँधी जी के चित्र वाली टी शर्ट पहिन कर सिगरेट के कश पे कश उडाते रहे.हम पत्रकारों की नजर होती बड़ी तेज है.तत्काल कैमरों ने शक्ति कपूर को उसी अवस्था में कैद कर लिया और खबर भेज दी चैनल को.....चैनल वालों ने भी खबर को तत्काल लपक लिया.अधिकांश चैनलों ने इस खबर को चलाया.बीजेपी वालों को शक्ति कपूर और किरण कुमार का रोड़ शो बर्दाश्त नहीं हुआ.उन्होंने शिकायत कर दी कि ये रोड़ शो बिना अनुमति के हुआ है.लो भैया....दूसरी खबर भी बेचने का जुगाड़ हो गया.इधर जिला निर्वाचन अधिकारी ने शक्ति कपूर और किरण कुमार के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया, उधर हम लोगों ने झट से प्रशासन की बाईट लेकर दूसरी खबर भी भेज दी.इसे कहते है.....वाह री किस्मत.

4 comments:

संगीता पुरी said...

वाह री किस्‍मत नही ... वाह री राजनीति।

मेरे मुहल्ले का नुक्कड़ said...

ha, isko aisa bhi keh sakte hai

Girish Kumar Billore said...

sach

Girish Kumar Billore said...

This is the real bloging
दूसरी खबर भी बेचने का जुगाड़ हो गया.इधर जिला निर्वाचन अधिकारी ने शक्ति कपूर और किरण कुमार के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया, उधर हम लोगों ने झट से प्रशासन की बाईट लेकर दूसरी खबर भी भेज दी.इसे कहते है.....वाह री किस्मत.